img

HRDA द्वारा दो अनधिकृत कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, जानिए

img

हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने बुधवार को ग्राम जियापोता कटारपुर मार्ग पर विकसित की जा रही दो अनधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त किया।

कटारपुर मार्ग पर सौरभ चौहान द्वारा लगभग 8-10 बीघा के क्षेत्रफल में और इसके साथ ही ग्राम जियापोता कटारपुर मार्ग पर भगवती विहार के पीछे स्थित लगभग 10 बीघा भूमि क्षेत्रफल पर प्रतीक अग्रवाल द्वारा किये जा रहे अनधिकृत कॉलोनी के निर्माण के चलते अनधिकृत निर्माण व विकास कार्य को बंद करने तथा कारण बताने के लिए नोटिस दिए गए थे। बावजूद इसके नोटिस का कोई उत्तर नहीं दिया गया और न ही स्थल पर अनधिकृत रूप से किया जा रहे विकास कार्य को रोका गया |

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि आदेशों की अवहेलना करते हुए स्थल पर विकास कार्य जारी रखा गया। स्थल पर निर्माण व विकास कार्य ना रोके जाने के फलस्वरूप सचिव, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के आदेश पर निर्माण व विकास कार्य को प्राधिकरण टीम द्वारा मौके पर ध्वस्त किया गया।

Related News