लखनऊ. देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। कोरोना के मामलों में आज बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 325 कोरोना मरीजों मौत भी हुई है। वहीं, 19,206 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,85,401 हो गई हैं।
गुरूवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 90,928 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,51,09,286 हो गए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,85,401 हो गई हैं। इसके अलावा कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई है।
कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, दिल्ली, और पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में 26538, प.बंगाल में 14022 केस, दिल्ली में 10665, तमिलनाडु में 4,862 केस, केरल में 4801, कर्नाटका में 4246 नए केस, गुजरात में 3350, हरियाणा में 2,176 नए केस तो वहीं उत्तर प्रदेश में 2038 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
देश के 26 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। देश के 26 राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट फैल चुका है। देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 2630 हो गई है। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। महाराष्ट्र में 797 केस, दिल्ली में 465 केस, राजस्थान में 236, केरला में 234, कर्नाटका में 226, गुजरात में 204 और यूपी में ओमिक्रोन के 31 मामले सामने आए हैं। वहीं ओमिक्रॉन वैरियंट से अब तक 995 मरीज ठीक हुए हैं।