img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षों से वैशाखी के सहारे मुख्यमंत्री बने हुए हैं, लेकिन अब वे अस्वस्थ हैं।
सहनी ने सवाल उठाया कि “जब खुद मुख्यमंत्री बीमार हैं, तो उनके हाथों में बिहार का भविष्य कैसे सुरक्षित रह सकता है?”

“नीतीश बीमार, इसलिए बिहार पिछड़ रहा”

सहनी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू दोनों वैशाखी बने हुए हैं। उन्होंने तुलना करते हुए कहा—

“चंद्रबाबू नायडू के पास 16 सांसद हैं और उनके दबाव में आंध्र प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ रुपये के विकास कार्य हो रहे हैं।
लेकिन जदयू के 12 सांसद होने के बावजूद बिहार में डेढ़ हजार करोड़ का भी काम नहीं हुआ, क्योंकि नीतीश कुमार बीमार हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि आज बिहार में अफसर सरकार चला रहे हैं, जिसके कारण भ्रष्टाचार और अफसरशाही बढ़ गई है।

“तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी सरकार, मैं बनूंगा डिप्टी सीएम”

लौरिया विधानसभा क्षेत्र के योगापट्टी बलुआ मैदान में चुनावी सभा के दौरान सहनी ने कहा कि

“लालू यादव ने मल्लाह के बेटे पर भरोसा जताया है।
बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी, और उस सरकार में मुकेश सहनी का डिप्टी सीएम बनना तय है।”

उन्होंने वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो

  • हर घर के एक बेरोजगार को सरकारी नौकरी मिलेगी,
  • महिलाओं के खाते में माई-बहिन मान योजना के तहत 30 हजार रुपये दिए जाएंगे,
  • 500 रुपये में गैस सिलिंडर मिलेगा,
  • और 240 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

“बिहार में ही रोजगार देंगे, ताकि पलायन रुके”

मुकेश सहनी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा,

“मैंने भी 18 साल मुंबई में रहकर काम किया है।
परदेश में रहना कितना मुश्किल होता है, ये मैं जानता हूं।
इसलिए हमारी कोशिश है कि बिहार में ही कल-कारखाने लगाकर युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जाए।”

रणकौशल को जिताने की अपील

वीआईपी सुप्रीमो ने लौरिया विधानसभा के महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार रणकौशल प्रताप सिंह (गुड्डू पटेल) के लिए समर्थन मांगा।
उन्होंने कहा,

“बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हमारी पार्टी की हिस्सेदारी में चंपारण को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।”

नौतन में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट की अपील

नौतन के श्रीराम खेल मैदान में आयोजित सभा में सहनी ने कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार गिरी के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की।
उन्होंने कहा,

“सुशासन के नाम पर चल रही सरकार में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी चरम पर है। अब जनता बदलाव चाहती है, और महागठबंधन वही बदलाव लेकर आएगा।”

सभा की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी ने की, जबकि संचालन अजय कुमार सिंह ने किया।

मुकेश सहनी बयान नीतीश कुमार स्वास्थ्य बिहार चुनाव 2025 महागठबंधन बिहार विकासशील इंसान पार्टी तेजस्वी यादव बिहार बिहार राजनीति वीआईपी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव चंद्रबाबू नायडू बिहार तुलना बिहार भ्रष्टाचार बिहार में अफसरशाही बिहार सरकार बदलाव डिप्टी सीएम मुकेश सहनी माई बहिन मान योजना बिहार मुफ्त बिजली बिहार रोजगार योजना बिहार पलायन लौरिया विधानसभा नौतन चुनाव सभा RJD Congress alliance Bihar Mukesh Sahani statement Nitish Kumar health Bihar election news Bihar politics 2025 Tejashwi Yadav government VIP Party Bihar Bihar assembly election Corruption in Bihar officer raj Bihar Bihar job scheme Free Electricity Bihar gas cylinder Bihar Women Scheme Bihar Mahagathbandhan rally Bihar campaign news Lakhisarai news West Champaran politics Ran Kaushal Singh Lakhisarai Guddu Patel RJD Amit Kumar Giri Congress Bihar voter sentiment Bihar election promises Bihar political speech Mukesh Sahani rally Bihar Bihar latest news Bihar Election Updates