img

Corona अपडेट: कोरोना मामलो में बड़ा इजाफा, पिछले 24 घंटे में करीब 34 हजार नए केस, 123 संक्रमितों की मौत

img

नई दिल्ली. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप और तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या में आज बढ़ा उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में 24 घंटे में इसके 33,750 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान 10,846 लोग रिकवर भी हुए हैं। बता दें कि शनिवार को कोरोना के 27,553 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में 123 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,45,582 हो गई है। वहीं, कुल 4 लाख 81 हजार 893 मरीज इससे अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार ने टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है।

ओमिक्रोन के कुल 1700 मरीज

देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1700 हो गई है। ओमिक्रोन के 639 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में कुल 510 और दिल्ली में 351 मरीज हैं।

Related News