देहरादून: आम आदमी पार्टी प्रभारी ने कोरोना रोकथाम पर चुनाव आयोग सहित सरकार से की ये मांग

img

देहरादून-06 जनवरी- आम आदमी पार्टी (AAP) के मसूरी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी श्याम बोहरा ने राज्य में बढ़ते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए कहा है कि सरकार और चुनाव आयोग एक सर्वव्यापी गाइडलाइंस तय करें और वह गाइडलाइन सभी दलों के लिए मान्य हो। जिसमें सभी राजनैतिक दल एवं उनके कार्यकर्ता और जनता सब सुरक्षित रहे।

वहीँ आपको बता दें कि इसके साथ ही बोहरा ने कहा कि “मैं अपने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा तय किए गए सभी गाइडलाइंस का पालन करूंगा एवं अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर प्रचार-प्रसार करने के लिए निवेदन करूंगा साथ ही साथ अगर जरूरत पड़े तो हम डिजिटल जनसभा का भी आयोजन कर सकते हैं।

श्याम बोहरा ने कहा हमें हर हाल में प्रदेश की जनता एवं अपने कार्यकर्ताओं को सुरक्षित रखना है। उन्होंने यह भी कहा जनता सरकार के हर निर्देश के पालन करने को तैयार है.

Related News