img

इस गेंदबाज को लेकर काफी परेशान है दिल्ली की टीम, हरवा सकता है मैच?

img

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आज KKR के विरूद्ध क्वॉलिफायर-2 मैच में उतरे से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान रिषभ पंत एक टेंशन का तोड़ जरूर निकालने का प्रयास करेंगे। वो हैं टीम के खतरनाक गेंदबाज कागिसो रबाडा की फॉर्म।

rishabh pant

रबाडा ने टूर्नामेंट के बीते सीजन में 17 मुकाबलों में 30 विकेट लेकर दिल्ली के लिए लाजवाब प्रदर्शन किया था। हालांकि, उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के 14 मैचों में सिर्फ 13 विकेट ले पाए हैं।

यही कारण रहा होगा कि CSK के विरूद्ध पहले क्वॉलिफायर में जब लॉस्ट ओवर में 13 रन बचाने थे तो ऋषभ ने टॉम करन को गेंद पकड़ाई, जबकि रबाडा का एक ओवर बचा था। अगर रबाडा की फॉर्म आखिरी सीजन के जैसी होती तो शायद रिषभ ये फैसला नहीं करते। अब कप्तान रिषभ, कोच रिकी पॉन्टिंग और टीम मैनेजमेंट के सामने इससे निपटने की बड़ी चुनौती है।

इस मामले में वेस्टइंडीज के खतरनाक क्रिकेटर रहे ब्रायन लारा का भी मानना है कि शारजाह में KKR के विरूद्ध होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के क्वॉलिफायर-2 मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए फॉस्ट बॉलर कागिसो रबाडा का फॉर्म चिंता का विषय है। ब्रायन लारा ने कहा कि रबाडा की फॉर्म दिल्ली के लिए चिंता का विषय लगता है।

Related News




Latest News
img
img
img
img
img