Prabhat Vaibhav,Digital Desk : लखनऊ में एक 25 वर्षीय युवक Google Map की मदद से बाइक चला रहा था, तभी सड़क किनारे बने खेत के कुएं में गिर गया। घटना नगराम क्षेत्र की है, जहां पुलिस की समय पर सेंसिटिव और तेज़ कार्रवाई ने युवक की जान बचाई।
सड़क किनारे पड़ा था कुआं, हादसा टला
नगराम पुलिस टीम रात्रि गस्त पर थी, तभी करोरा-नगराम मार्ग पर सड़क किनारे लावारिस हालत में एक मोटरसाइकिल पड़ी मिली। पास के कुएं से आवाज सुनकर पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस की सूझबूझ से हुआ रेस्क्यू
पुलिस ने मफलर और लोई का इस्तेमाल कर ठंड से बचाव करते हुए युवक को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस टीम ने समय गंवाए बिना युवक को सुरक्षित बाहर निकालकर हॉस्पिटल भेजा। डॉक्टरों के अनुसार युवक पूरी तरह से ठीक है और उसे केवल मामूली चोटें आई हैं।
बाइक सवार की पहचान और घटना का विवरण
युवक का नाम रितेश जायसवाल (25) है। वह एवीएम कालोनी, अर्जुनगंज, लखनऊ का निवासी है। वह Google Map की मदद लेकर चौक लखनऊ से गांव भवानीगढ़, थाना शिवगढ़, जनपद रायबरेली जा रहा था। अचानक मोड़ पर बाइक सड़क से नीचे खेत में बने कुएं की दीवार से टकरा गई और युवक सीधे कुएं में जा गिरा।
पुलिस की तत्परता ने टाली बड़ी दुर्घटना
एसओ नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम ने रात्रि गस्त के दौरान तेजी से रेस्क्यू किया। संसाधनों की कमी के बावजूद पुलिस ने सुविचारित तरीके से ठंड और जोखिम से बचते हुए युवक को बचाया।




