Prabhat Vaibhav,Digital Desk : Magh Mela 2026 के मुख्य स्नान पर्व वसंत पंचमी के मद्देनजर गुरुवार रात 12 बजे से शहर में वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। भारी वाहनों का प्रवेश 24 जनवरी रात 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि, मेडिकल सेवा और एंबुलेंस पर कोई रोक नहीं रहेगी।
माघ मेला संबंधित वाहनों को ही अनुमति
श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों के सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। माघ मेला से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य भारी और हल्के वाहनों को प्रयागराज जिले की सीमा में प्रवेश से पहले डायवर्ट कर दिया जाएगा।
कानपुर से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग
कानपुर से आने वाले वाहनों को थाना कल्याणपुर (फतेहपुर) – बक्सर मोड़ – बक्सर गंगापुल – लालगंज – गुरुबक्शगंज – प्रतापगढ़ – मछली शहर – जौनपुर – बाबतपुर एयरपोर्ट – वाराणसी के माध्यम से भेजा जाएगा। वापसी भी इसी मार्ग से होगी।
बांदा और रीवा के वाहनों के लिए डायवर्जन
बांदा और रीवा से आने वाले वाहनों को फतेहपुर चौडगरा चौराहा – बिन्दकी – बंधवा तिराहा – ललौली – चिल्ला – बांदा के रास्ते भेजा जाएगा। वापसी का मार्ग भी यही होगा।
लखनऊ और अयोध्या से आने वाले वाहन
लखनऊ से: रायबरेली से मुंशीगंज, सलोन रोड, लालगंज, अझारा, प्रतापगढ़, भोपियामऊ, रानीगंज, मुंगराबादशाहपुर, मछली शहर के माध्यम से।
अयोध्या/सुल्तानपुर से: भारी वाहन प्रतापगढ़, भूपियामऊ चौराहा, रानीगंज, मुंगराबादशाहपुर, लालगंज सलोन, रायबरेली होकर।
जौनपुर, वाराणसी और मीरजापुर के वाहनों का डायवर्जन
जौनपुर से आने वाले भारी वाहन मुंगराबादशाहपुर – भूपियामऊ – लालगंज (प्रतापगढ़) के रास्ते भेजे जाएंगे।
वाराणसी से राजातालाब – बाबतपुर – मीरजापुर रिंग रोड।
भदोही और मीरजापुर के वाहनों के लिए भी अलग-अलग डायवर्जन लागू।
मध्य प्रदेश के रीवा से आने वाले वाहन
मध्य प्रदेश के रीवा से वाहन मनगवां – हनुमना – मीरजापुर – वाराणसी भेजे जाएंगे। वापसी का मार्ग भी यही होगा।
माघ मेला पुलिस की अपील
प्रयागराज शहर के निवासी अपने वाहनों का प्रयोग कम से कम करें।
आकस्मिक परिस्थितियों में निकटतम सुविधा और एंबुलेंस या दोपहिया वाहन का प्रयोग करें।
यातायात पुलिस द्वारा बैरियर पर किए जाने वाले डायवर्जन का पालन करें।
निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहन पार्क करें और स्नान घाट तक पैदल जाएं।
23 जनवरी को नया यमुना पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।




