किसान आंदोलन के समर्थन में आया देश का बड़ा संगठन, किया ये बड़ा ऐलान
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं किसान संगठनों को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है।
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं किसान संगठनों को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है। इसी के तहत भिवानी बार एसोसिएशन ने भी किसान संगठनों को समर्थन देने और उनका सहयोग करने के साथ आंदोलन के दौरान किसी भी किसान के केस को फ्री में लडऩे का ऐलान किया है। बता दें कि भिवानी बार एसोसिएशन की मीटिंग हुई।
इस मीटिंग की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने की। बैठक में कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों को समर्थन देने को लेकर कई फैसले लिए गए। भिवानी बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने बताया कि भिवानी बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से फैसला लेकर किसानों के समर्थन का ऐलान किया है।
उन्होंने बताया कि यही नहीं भिवानी बार का एक डेलीगेशन हर रोज किसानों के धरने पर पहुंचेगा। बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत एलानिया ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसी भी किसान का केस भिवानी बार एसोसिएशन फ्री में लड़ेगी।