प्रभात वैभव डेस्क। सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का पंजा आपकी सब संपत्ति लूट लेगा। आप अपनी मेहनत से जो संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। कांग्रेस का पंजा वो भी आपसे लूट लेगा। पीएम मोदी ने कहा , 'कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी'।
पीएम मोदी बुधवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपके जीवित रहने तक कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब जीवित नहीं रहेंगे तो आप पर विरासत कर का बोझ लाद देगी। नेहरू - गांधी परिवार पर तंज़ कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस को अपनी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी, अब वो नहीं चाहते कि भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें।
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज़ कसते हुए कहा कि शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने एक बार कहा था कि माध्यम वर्ग पर और ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए। अब कांग्रेस का कहना है कि वो विरासत कर लगाएगी। माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी।
गौरतलब है कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अमेरिका के शिकागो में विरासत टैक्स का जिक्र करते हुए कहा कि यूएस में 55 फीसदी विरासत टैक्स लगता है। सरकार 55 फीसदी हिस्सा ले लेती है। यदि किसी व्यक्ति के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है तो उसके मरने के बाद 45 फीसदी संपत्ति उसके बच्चों को और 55 फीसदी पर सरकार का अधिकार होता है। पित्रोदा ने कहा कि भारत में ऐसे कानून को लेकर चर्चा करनी।