नई टिहरी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार प्रोग्राम में आम लोगों की 14 शिकायतों को निपटाया गया। जनता दरबार में पुर्नवास, छात्रवृति समेत राजमार्ग संबंधी शिकायतें सामने आईं। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित बाल विकास अफसर की सैलरी रोकने को आदेश दिए।
दफ्तर में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने आम लोगों की परेशानियों को जनता दरबार के तहत सुना। शिकायतों से सम्बंधित अफसरों को त्वरित निस्तारण के आदेश देते हुए सीडीओ मनीष कुमार को नन्दा गौरा देवी योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के साथ संलग्न अभिलेखों का बारीकी से जांच कर शिक्षा विभाग को अपने स्तर से प्रकरणों पर फौरन कार्रवाई करवाने को कहा।
जनता दरबार में शशि भूषण भट्ट समेत सभी निवासी ग्राम खम्बाखाल पट्टी उपली रमोली वालों ने ग्राम पंचायत के किये गये कामों के जांच की मांग की। मामले को जिलाधिकारी ने सीडीओ व डीडीओ को सौंपते हुए फौरन रिपोर्ट देने को कहा। स्वाड़ी जाखणीधार की सरोजनी देवी ने दो निराश्रित बच्चों की लालन-पालन व पढ़ाई के लिए छात्रवृति व आर्थिक मदद की मांग की।
जिलाधिकारी ने मामले में सीईओ, समाज कल्याण अधिकारी व बाल विकास विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए। टीन शेड निवासी तब्बसुम ने बेटी को नंदा गौरा देवी योजना का लाभ देने की मांग।