एक 22 वर्षीय युवक को एक ऐसी दुर्लभ बीमारी (Rare Disease) है जिसकी वजह से उसे पिछले छह महीने में चार नौकरियां गंवानी पड़ी। युवक का कहना है कि वह इस बीमारी से तंग आ गया है लेकिन तमाम इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो पा रहा है। युवक ने बताया कि इस बीमारी के चलते उसे एक घंटे में 10 बार तक उल्टी होती है।
इसी समस्या (Rare Disease) की वजह से वह किसी भी नौकरी में अधिक दिन तक नहीं टिक पाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक युवक का नाम रयान लुईस है और ये जो ब्रिटेन के Sheffield का रहना वाला है। रयान का कहना है कि एक दुर्लभ बीमारी की वजह से पिछले 6 महीने में उसने चार नौकरियां खोईं हैं। वह चक्रीय उल्टी सिंड्रोम (Cyclical Vomiting Syndrome) से पीड़ित है जो मस्तिष्क और आंत के बीच बाधा से उत्पन्न एक बीमारी है।
रयान ने कहा ना चाहते हुए भी हरदम घर पर पड़ा रहता हूं। उसने बताया कि पिछले छह महीनों में सात बार अस्पताल में एडमिट हो चुका है कि लेकिन उसकी समस्या हल नहीं हुई। वह जल्द से जल्द ठीक होना चाहता है ताकि वह भी सामान्य जिंदगी जी सके। (Rare Disease)
Youtube से सीखकर कर रहे थे छापे जाली नोट, इतने हजार नोटों से की खरीदारी, ऐसे आये पुलिस की गिरफ्त में