img

रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान, बताया- विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात

img

स्पोर्टस् डेस्क.  दाएं हाथ के गेंदबाज और बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम के कुछ चुनिंदा चुस्त फिल्डरों में से एक माने जाते हैं. शुक्रवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम खेलने वाले मैच से पहले एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान विराट कोहली की प्रशंसा की। इसी कड़ी में  रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा टीम इंडिया विराट कोहली के इस मैच को यादगार बनाना चाहेगी।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा पिछले तीन-चार सालों में टेस्ट क्रिकेट में हमने कोहली के नेतृत्व में जो कुछ हासिल किया वो अभूतपूर्व है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विराट कोहली के साथ कई यादगर पलों को याद किया। उन्होंने कहा कि उनकी नजर में 2013 का दक्षिण अफ्रीका दौरा यादगार है। इस दौरे पर कोहली ने सेंचुरी लगाई थी। रोहित ने कहा कि डेल स्टेन, मोर्कल जैसे गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं था। लेकिन उन्होंने पहली पारी में शतक जबकि दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था। मेरी नजर में उनकी ये पारी सर्वश्रेष्ठ थी।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टेस्ट कप्तानी को लेकर कहा, कि वो कोशिश करेंगे कि पिछले 3-4 सालों में टीम ने जो हासिल किया है उसे आगे लेकर जाया जाए। आपको बता दें कि पिछले महीने विराट ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी जिसके बाद रोहित को कप्तानी दे दी गई थी।

मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार टेस्ट कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। यह मैच कई मायनों में खास है। इस मैच में विराट के अलावा रविचंद्रन अश्विन के पास भी इतिहास रचने का मौका होगा। अश्विन इस मैच में कपिल देव के टेस्ट में विकटों के रिकार्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। फिलहाल अश्विन के नाम टेस्ट मैचों में 430 विकेट है और वो कपिल देव के 434 विकेट से महज 4 विकेट पीछे हैं।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img