
हरिद्वार।। जिले में स्थित उपनगरी ज्वालापुर के मोहल्ला कडच्छ में घर में सो रहे एक 8 महीने के नवजात बच्चे को चोरी कर लिए जाने की हैरान करने वाली घटना से क्षेत्र में बवाल मचा हुआ है।
जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की खोज को अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है मामसू के शव में एक साधु वेशधारी और कपल की तलाश की जा रही है।
मामले में पुलिस ने बताया कि रविन्द्र कुमार रहने वाले मोहल्ला कडच्छ भेल में संविदा पर कार्यरत है। आज सवेरे रविन्द्र ड्यूटी गया था। रविन्द्र की पत्नी अपने नवजात बेटे के साथ घर पर मौजूद थी। बताया कि रविन्द्र की वाइफ अपने बच्चे को सोता हुआ छोडकर कपड़े सूखाने के लिए छत पर चली गई। कुछ देर बाद वापस लौटने पर उसे देखा तो उसका बच्चा गुमशुदा हो गया था।
घर में पता करने पर भी जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सवेरे सवेरे हुई बच्चा चोरी की घटना से पुलिस में बवाल मच गया। खबर पाते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। आसपास के लोगों ने एक साधु वेशधारी पर बच्चा चोरी का शक जताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।