उत्तर प्रदेश : एसपी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे पूर्व सांसद, योगी सरकार में मंत्री है पत्नी

img

कानपुर। योगी सरकार के मंत्री के पति और पूर्व सांसद कानपुर देहात पुलिस से खफा होकर पुलिस अधीक्षक के सरकारी आवास पर ही धरने पर बैठ गए। मंत्री के पति के धरने का वीडियो शोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक़ पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी जनपद के शिवली थाना क्षेत्र के एक विवाद में पीड़ित पक्ष को लेकर एसपी से समय मांगा था, लेकिन एसपी साहब ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया। इससे खफा पूर्व सांसद एसपी दफ्तर पहुंचे और महते न मिलने से वो एसपी के बंगले पर धरने पर बैठ गए।

मंत्री के पति और पूर्व सांसद के एसपी के बंगले पर धरने पर बैठने का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के मुताबिक़ योगी सरकार के मंत्री के पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी जिले के पुलिस कप्तान बीबीजीटीए मूर्ती से मदद के बाबत उनके बंगले पहुंचे थे। लेकिन पूर्व सांसद को यहां सम्मान नहीं मिला। आरोप है कि वारसी को बंगले में पुलिस अधिक्षक से मिलने नहीं दिया गया।

इससे नाराज पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने एसपी बंगले के गेट पर जमीन में धरने पर बैठ गए। इसके बाद बंगले पर हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में एसपी से लेकर अन्य पुलिस अधिकारी आकर वारसी की मान मन्नौवल कएने लगे। मान मनौव्वल के बाद पूर्व संसद ने एसपी साहब के बंगले की जमीन से धरना समाप्त किया। 

इस दौरान वारसी अपने समर्थकों से मौके पर बने वीडियो को डिलीट करने की गुजारिश करने लगे।  हालांकि पूर्व सांसद के धरने का वीडियो वायरल हो गया। 

Related News