लखनऊ।। भारतीय रेल की सुविधाओं से युक्त वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का मंगलवार को सफल ट्रायल हुआ। सुबह छह बजकर पांच मिनट पर गोरखपुर जंक्शन से रवाना हुई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन तय समय 10 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर वंदेभारत एक्सप्रेस के पहुंचने पर उसे देखने के लिए यात्रियों का जमावड़ा लगा। अत्याधुनिक सुविधाओं वाले एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रायल में शामिल रहे अभियंताओं की टीम ने मीडिया से वार्ता की और वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की बनावट, सुविधा, आंतरिक व्यवस्था और सीटिंग पर चर्चा की।
गोरखपुर से सुबह के वक्त चली वंदेभारत एक्सप्रेस को बीच में तीन स्थानों बस्ती रेलवे स्टेशन, मनकापुर रेलवे स्टेशन और अयोध्या रेलवे स्टेशन पर रोका गया। अयोध्या में वंदेभारत एक्सप्रेस तय समय आठ बजकर 15 मिनट से पांच मिनट पहले ही पहुंच गयी थी। तीन स्टॉपेज के बाद लखनऊ तक के रनवे पर ट्रेन के बीच में आने वाले रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों ने वंदेभारत को देखकर प्रसन्नता जाहिर की।