
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-56) पर सफर अब पहले से कहीं ज्यादा सुगम और समय बचाने वाला हो गया है। करीब तीन साल के लंबे इंतजार के बाद यह सड़क अब पूरी तरह फोरलेन बनकर तैयार हो चुकी है। मंगलवार को जौनपुर और सुलतानपुर के बीच बनाए गए हनुमानगंज फोरलेन बाईपास पर ट्रैफिक शुरू कर दिया गया है।
करीब 1.20 किलोमीटर लंबे इस बाईपास का निर्माण 19 अक्टूबर 2022 को शुरू किया गया था। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 80 करोड़ रुपये खर्च हुए। इसे अप्रैल 2024 तक पूरा होना था, लेकिन निर्माण में देरी हुई। मामला विधानसभा की आश्वासन समिति तक पहुंचा और अंततः 30 जून 2025 को काम पूरा कर लिया गया।
दिल्ली की विद्या इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी को इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गई थी। तय समय पर काम पूरा न करने के चलते अब कंपनी पर जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक पंकज मिश्रा ने बताया कि निर्माण कार्य में देरी की वजह से स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे क्रॉसिंग पर बार-बार जाम लगता था, जिससे घंटों का समय बर्बाद होता था। अब इस बाईपास के शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी और जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी।