
उत्तराखंड॥ लक्सर क्षेत्र के एक गांव में बीती रात्रि दो गुटों में पटाखे छुड़ाने को लेकर झगड़ा हो गया। इसी कड़ी में कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तो मामला ठंडा हुआ। मगर सवेरे होते ही दोनों गुट फिर से भिड़ गए। घटना इनती अधिक बढ़ गई कि दोनों पक्षों की तरफ से खूबर लाठी-डंडे चले, जिसमें 10 से अधिक जख्मी हो गए।
आपको बता दें कि इस झड़प में दोनों गुटे के अनेक लोग जख्मी हो गए। इस दौरान पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और घायलों को हॉस्पिटल भेजा।
तो वहीं, जख्मी जब खानपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचे तो वहां चिकितस्क भी नदारद मिले। इसके बाद चिकित्सक को कॉल किया गया। जिसके उपरांत दोपहर 12:30 बजे खानपुर सीएचसी प्रभारी अस्पताल पहुंचीं। जिसके बाद घायलों को इलाज शुरू हुआ। बता दें कि हरिद्वार डीएम इसी हॉस्पिटल के डॉक्टरों व स्टाफ पर ड्यूटी के दौरान नदारद रहने पर पहले कार्रवाई कर चुके हैं।