हरिद्वार। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। हरिद्वार में नितिन गडकरी ढाई किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर सहित गढ़वाल मंडल की दर्जनों योजनाओं का लोकर्पण करेंगे। हरिद्वार में भूपतवाला से लेकर शांतिकुंज तक बने इस फ्लाईओवर से लोगों को ना केवल जाम से राहत मिलेगी बल्कि इसके नीचे खाली पड़ी जगह से पार्किंग की समस्या से भी निजात मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उत्तराखंड दौरे को लेकर एनएचएआई के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री दोपहर बाद हरिद्वार पहुंचकर फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम धामी, हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और विधायक मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आने से पहले हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने आज भूपतवाला से लेकर शांतिकुंज तक बने फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अब हरिद्वार से ऋषिकेश या फिर हरिद्वार से देहरादून का सफर आसान हो जाएगा। इसका लाभ हरिद्वार की आम जनता को मिलेगा। इसके साथ जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी। निशंक ने कहा कि आज भारत में सड़कों का जाल बिछाया गया है। नितिन गडकरी ने इस दिशा में काम किया है।