Galaxy Tab A8 2021: Samsung ने लांच किया ये धांसू टैब, जानें कीमत और फीचर्स

img

टेक डेस्क. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने इंडिया में बड़ा धमाका किया है। सैमसंग (Samsung) ने अपने नए टैबलेट Galaxy Tab A8 2021 को लांच कर दिया है। सैमसंग के इस टैब की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है इसकी सेल 17 जनवरी से शुरू हो जाएगी।

सैमसंग (Samsung) का नया टैब Galaxy Tab A8 2021 में 4जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यूजर इसे सैमसंग के ई-स्टोर के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत कंपनी टैब के लिए 999 रुपये में कवर केस भी ऑफर करने वाली है।

Galaxy Tab A8 2021 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy Tab A8 2021 में कंपनी 1920×1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 10.5 इंच का फुल एचडी+ TFT डिस्प्ले दिया गया है। टैब में दिया गया यह रेक्टैंगुलर डिस्प्ले बराबर बेजल्स के साथ आता है। ग्रे, सिल्वर और पिंक कलर ऑप्शन में आने वाले इस टैब के रियर में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, टैब के फ्रंट में कंपनी 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही है। यह टैब 4जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस टैब में आपको UNISOC T618 चिपसेट दिया गया है।

Galaxy Tab A8 2021 टैब को पावर देने के लिए इसमें 7,040mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इस टैब में क्वॉड स्पीकर सिस्टम भी दे रही है।

Related News