अफगानिस्तान मुद्दे पर सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक-

img

नई दिल्ली. सरकार ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के घटनाक्रम को लेकर आज यानी गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने कहा था कि विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) राजनीतिक पार्टियों के संसदीय दलों के नेताओं को अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति से अवगत कराएंगे. जोशी ने ट्वीट किया था, ‘राजनीतिक पार्टियों के संसदीय दलों के नेताओं को विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर द्वारा अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति के बारे में 26 अगस्त, पूर्वान्ह्र 11 बजे मुख्य समिति कक्ष, संसद भवन सौंध, नई दिल्ली में जानकारी दी जाएगी. ईमेल के जरिए आमंत्रण भेजे जा रहे हैं. सभी संबंधित लोगों से शरीक होने का अनुरोध किया जाता है.’

इस बैठक में विदेश मंत्री के अलावा संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लोकसभा उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा में नेता सदन और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उपनेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी और राजकुमार सिंह मौजूद रहेंगे.

विपक्ष के यह नेता बैठक में हो सकते हैं शामिल
बैठक संदर्भ में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी ने कोलकाता में राज्य सचिवालय में कहा, ‘हम निश्चित रूप से अफगानिस्तान के संबंध में होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे.’

विपक्ष की ओर से बैठक में शामिल होने वाले कुछ प्रमुख नेताओं में कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर चौधरी, टीएमसी से प्रोफेसर सौगत रॉय और सुखेंदु शेखर रॉय, समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर राम गोपाल यादव, बसपा से सतीश मिश्रा, पूर्व रक्षा मंत्री और राकांपा प्रमुख शरद पवार, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम अन्य नेता बैठक में शामिल हो सकते हैं.

 

 

 

 

Related News