Haldwani Crime News : रिजॉर्ट संचालक को गोली लगी, तीन आरोपित गिरफ्तार

img

नैनीताल, 31 दिसंबर। नगर के घटगड़ क्षेत्र में बीती रात्रि पर्यटकों के एक रिजॉर्ट संचालक पर पिस्टल से गोली चलाने की वारदात हुई। इसमें एक गोली रिजॉर्ट संचालक के पैर में लगी। घायल रिजॉर्ट संचालक को गंभीर अवस्था में उपचार में हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

बीती रात्रि साढ़े बारह बजे पुलिस को सूचना मिली कि घटगड़ स्थित ह्विस्लिंग वुड्स रिजॉर्ट के पास हुए विवाद में गोलियां चली हैं। इस पर मंगोली और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। वहां ह्विस्लिंग वुड्स रिजॉर्ट संचालक अरविंद कुमार के पैर में गोली लगी थी। साथ ही एक अन्य व्यक्ति धर्म प्रकाश भी चोटिल पड़े थे। अरविंद कुमार को 108 की मदद से हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर करना पड़ा।

बताया गया है कि पूरा विवाद कार को ओवरटेक करने को लेकर शुरू हुआ था। इसके बाद विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच हुई हाथापाई हो गई। घायल हुए रिजॉर्ट संचालक अरविंद कुमार के भाई आदित्य कुमार ने नैनीताल पुलिस कोतवाली कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनके भाई अरविंद कुमार शुक्रवार रात धर्म प्रकाश को लेने कालाढूंगी गये थे। रात बारह बजे दोनों लौट रहे थे। इसी बीच उनके आगे चल रही एक कार बार-बार बीच सड़क पर ब्रेक लगाकर रोकी जा रही थी। इसका कारण पूछने पर रिजॉर्ट के पास कार से उतरकर एक युवक ने अरविंद के मुंह पर डंडा मार दिया, जबकि दूसरे युवक ने गोली चला दी।

बचते-बचाते वह किसी तरह रिजॉर्ट पहुंचे तो युवक भी गाली गलौज करते हुए वहां पहुंच गए और मारपीट करने लगे। इस बीच पर्यटक ने फिर से गोली चला दी, जो उनके भाई के पैर पर लग गई। दूसरी गोली उनके सीने में लगने से बाल-बाल बची। इसके बाद पर्यटक धमकी देकर फरार हो गए।

सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि मामले में 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला चिकित्सालय से मेडिकल के बाद उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। घायल रिजॉर्ट संचालक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात पर्यटकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

Related News