हेलीकॉप्टर हादसा: हेलीकॉप्टर क्रैश के 6 सैन्य कर्मियों के शवों की हुई पहचान, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

img

नई दिल्ली। तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के शिकार हुए इंडियन एयरफोर्स के चार अधिकारी और भारतीय सेना के दो सैनिकों के शवों की पहचान कर ली गई है। JWO प्रदीप A, विंग कमांडर PS चौहान, JWO राणा प्रताप दास, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह और लांस नायक बी साई तेजा, लांस नायक विवेक कुमार के शवों की पहचान कर ली गई है। जिसके बाद आज परिवार के करीबियों को उनका पार्थिव शरीर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, इंडियन एयरफोर्स के चार अधिकारी और भारतीय सेना के दो सैनिकों के शवों के पहचान होने के बाद पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा। दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण होगा, उचित सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। शेष पार्थिव शरीरों की सकारात्मक पहचान की प्रक्रिया जारी है।

वायु सेना ने बताया है कि चॉपर हादसे में मारे गए वायु सेना के जिन चार कर्मचारियों के पार्थिव शरीर की पहचान हुई है उनके नाम जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, विंग कमाडोर पीएस चौहान, जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास और स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह हैं। पार्थिव शरीरों को वायु मार्ग से रवाना किए जाने से पहले दिल्ली स्थित बेस अस्पताल में इन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Related News