img

उस डेट से शुरू होगी हेमकुंड साहिब यात्रा, जानें रोजाना जा सकेंगे कितने यात्री, यहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन

img

गोपेश्वर। विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब की यात्रा आने वाली 22 मई से शुरू होने जा रही है। इस साल शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने आपसी विचार विमर्श के बाद फैसला लिया है कि 22 मई से शुरू होने वाली इस यात्रा में हर दिन 5 हजार यात्री ही हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे।

Hemkund Sahib

इस बात की जानकारी देते हुए श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि हेमकुंड यात्रा पर आने वाले यात्रियों को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

यात्री स्वयं भी उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन पंजीकरण कर सकते हैं। उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया जो यात्री किसी वजह से ऑनलाइन पंजीकरण नहीं सकते वे हेमकुंड गुरुद्वारा ऋषिकेश में उपस्थित होकर अपना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Related News