लखपति और करोड़पति बनना हर किसी का ख्वाब होता है, लेकीन कुछ लोग अपने दम पर इसको पूरा कर लेते हैं और कुछ की किस्मत उनको रातों-रात बना देती है. अगर आपको कोई एक ही पल में लाखें रुपये दे दे तो आप क्या महसूस करेंगे? स्वभाविक है कि इस तरह की भावनाओं को शब्दों में जाहिर नहीं किया जा सकता है. ऐसा ही वाकया झारखंड के लातेहार जिले में हुआ है.
बता दें कि यहां के एक चाउमिन बेचने वाले ने ऑनलाइन बेटिंग ड्रीम-11 में 57 लाख रुपये जीता है. बता दें कि Dream11 में हिस्स लेने वाले प्रतिभागियों को मैच शुरू होने से पहले ही संभावित टीम चुननी होती है. इस टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर प्वांट्स दिए जाते हैं और इन प्वाइंट्स के आधार पर ही यह तय होता है कि आपने कितने पैसे जीते हैं.
वहीँ मीडिया रिपोर्ट से ,मिली जानकारी के अनुसार, लातेहार के थाना चौक इलाके में चाउमिन बेचने वाले गोपाल प्रसाद ने Dream11 ऑनलाइन बेटिंग में 1 या 2 नहीं, बल्कि पूरे 57 लाख रुपये जीते हैं. ‘एक अखबार से बात करते हुए गोपाल ने बताया कि उन्होंने जिस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, उसमें 55 लाख लोग दावेदार थे. चाउमिन विक्रेता ने बताया कि उन्होंने 35 रुपये लगाकर टीम बनाई थी. इसमें उन्होंने 57 लाख रुपये जीता. लातेहार के थाना चौक पर पिछले 10 वर्षों से चाउमिन बेचने वाले गोपाल ने पिछले आईपीएल से टीम बनाना शुरू किया था.
किसे मिल सकता है लोन
लोन लेने के लिए आपकी उम्र 23 साल से कम नहीं होनी चाहिए. आपके पास भारत की नागरिकता होनी जरूरी है और आपके पास पब्लिक, प्राइवेट या मल्टीनेशनल कंपनी में एम्प्लॉयमेंट होनी जरूरी है. आपका क्रेडिट स्कोर भी लोन अप्रूवल क्राइटेरिया में होना चाहिए. इसके अलावा आपको अपनी महीने की न्यूनतम आय भी दिखानी होगी.