उत्तराखंड॥ प्रदेश के पहाड़ों में अब भी स्वास्थ्य सुविधाओं का अकाल है। गर्वमेंट की हजार कोशिश के बाद भी मैदान से पहाड़ों की तरफ अधिकारी व वैध चढ़ने को तैयार नहीं है।
आलम ये है कि बीते अगस्त माह में देहरादून से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लिए स्थानांनतरण चिकित्सकों में 7 डॉक्टरों ने डेढ़ माह से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी तैनाती नहीं ली है। जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है, कि जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति क्या होगी।
आपको बता दें कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए सरकार बहुत चिंतित है। इसी महीने से कक्षाओं के संचालन की कवायद की जा रही है। हालांकि सितंबर माह पूरा बीत जाने के पश्चात भी एनएमसी का निरीक्षण नहीं हो सका है। जिससे अब भी नए सीजन में कक्षाओं का संचालन नहीं हो पा रहा है।
एक तरफ सरकार और कॉलेज प्रशासन मेडिकल कॉलेज के संचालन की पूरी तैयारी कर रहा है। तो वहीं दूसरी ओर बीते अगस्त माह में देहरादून से स्थानांतरित सात डॉक्टरों ने अब तक मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी नहीं करने गए हैं। जिससे स्पष्ट है कि अब भी डॉक्टर पहाड़ चढ़ने में कतरा रहे है। विभागीय अफसरों ने बताया कि 7 चिकित्सकों ने तैनाती नहीं है।