UN में बैठकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी के विरूद्ध किए गए व्यक्तिगत हमलों का विरोध अब मुस्लिम समुदाय के लोग भी करने लगे हैं।
भारतीय पीएम के विरूद्ध जहर उगलने वाले पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को हिंदुस्तानी मुस्लमों की ओर से तगड़ा जवाब मिला है। पीएम मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीन परिषद के चीफ हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान व बिलावल भुट्टो को आड़े हाथों लिया है और कहा कि पाकिस्तान की तुलना हिंदुस्तान से न करो। हमें हिंदुस्तानी मुस्लिम होने पर गर्व है।
मीडिया के अनुसार सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि वह पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री के विरूद्ध इस्तेमाल की गई जहरीली भाषा की निंदा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस बयान से बिलावल भुट्टो ने न सिर्फ अपने पद की गरिमा को कम किया है बल्कि अपने अपने मुल्क को भी शर्मसार किया है।
उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान की तुलना पाकिस्तान से न करें क्योंकि भारतीय संविधान सभी को धर्म की आजादी की गारण्टी देता है। मुस्लिम भारत में ज्यादा सुरक्षित हैं।