चेन्नई, 24 मई। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जेडजा ने अपने IPL करियर में 150 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने यह उपलब्धि मंगलवार रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पहले क्वालीफायर मैच में हासिल की।
इस अहम मैच में जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने अपने चार ओवर में महज 18 रन दिए और दो बड़े विकेट झटके। जडेजा ने गुजरात टाइटंस के दासुन शनाका को अपना पहला शिकार बनाया। शनाका को 17 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। शनाका का विकेट लेते ही जडेजा ने अपने IPL करियर में 150 विकेट पूरे कर लिए।
जडेजा ने इसके बाद डेविड मिलर (4) का विकेट लिया। इस तरह इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 अहम विकेट लिए। मैच से पहले जडेजा के IPL में 149 विकेट थे। अब उनके IPL में 151 विकेट हो गए हैं।
रविन्द्र जडेजा ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है। वह IPL में 150 विकेट और 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। जडेजा के 225 IPL मैचों में 2677 रन और 151 विकेट हैं। IPL के इस सीजन में जडेजा ने अब तक 15 मैचों में 20.68 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं बल्ले से 175 रन बनाए हैं।
उल्लेखनीय है कि पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 60 रन बेहतरीन पारी खेली। जवाब में 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। गुजरात यह मुकाबला 15 रन से हार गई।
इसी के साथ महेन्द्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स रिकॉर्ड 10वीं बार IPL के फाइनल में पहुंच गई। चेन्नई से मिली इस हार के बाद भी गुजरात को फाइनल में जाने का एक मौका मिलेगा। मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जो टीम एलिमिनेटर में जीतेगी, उससे गुजरात क्वालिफायर 2 में खेलेगी। IPL का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।