राखी ने कहा कि ‘सलमान (Salman Khan) मेरे रीयल भाई हैं, उन्होंने मेरी मदद तब की, जब मैं मुसीबत में थी और मुझे कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। राखी ने आगे कहा कि उनके ही कारण मेरी मां की सर्जरी हो पाई, उसके लिए मैं उन्हें जितना भी धन्यवाद कहूं, कम ही है। आज मेरी मां अगर सांस ले रही हैं तो उसके पीछे कारण केवल सलमान खान ही हैं, उन्होंने ही मेरी मां को नई जिंदगी दी है।’
राखी ने कहा कि ‘मैं इस बार विकास गुप्ता, अपने भाई राकेश और संजय दादा को राखी बांधूंगी क्योंकि ये सिर्फ मेरे भाई नहीं है, बल्कि मेरे हमदर्द और मेरे दोस्त हैं, जो कि हर मुश्किल वक्त में में मेरे साथ खड़े रहते हैं। इसी के साथ ही मैं चाहती हूं कि कोई सलमान (Salman Khan) भाई की फोटो वाली राखी तैयार करे और मैं उसे भाईजान की कलाई पर बांध सकूं।’
मालूम हो कि इसी साल अप्रैल महीने में राखी सावंत ने बताया था कि उनकी मां कैंसर था, जिसकी सर्जरी के लिए काफी पैसे की जरूरत थी, उस वक्त सलमान खान ने आगे बढ़कर उनकी आर्थिक मदद की थी। राखी ने अस्पताल से एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ये बात बताई थी और कहा था कि सलमान भाई हमारी जिंदगी में देवदूत बनकर आए, ईश्वर उनके और उनके परिवार को हमेशा स्वस्थ, प्रसन्न और सुखी रखे।
फिलहाल राखी ने तो अपनी ख्वाहिश जाहिर कर दी है, देखते हैं बॉलीवुड के ‘भाईजान’ इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं, सभी को अब बस सलमान खान (Salman Khan) के जवाब का इंतजार है। इससे पहले उन्होंने अपने तथाकथित पति रितेश के लिए कहा था कि वो काफी घमंडी इंसान है और ऐसे में उसका दिमाग अगर कोई सही कर सकता है तो वो सलमान खान ही हैं। वो पहले भी कई लोगों का दिमाग ठिकाने पर लाए हैं। राखी की इस बात ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं।