img

कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म ‘Shehzada’ को लेकर कही ये… बड़ी बात

img

कार्तिक आर्यन की शहजादा (Shehzada) फिल्म की शूटिंग काफी बड़े पैमाने पर की जा रही हैं। कार्तिक ने अपनी फिल्म शहजादा (Shehzada) को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं. कार्तिक ने कहा ये फिल्म उनके करियार की सबसे बड़ी फिल्म और बेहद  महत्वपूर्ण है। आपको बता दे, इस साल कार्तिक आर्यन कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म के नाम शहजादा (Shehzada) ) से ही पता चलता है कि ये उनकी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी। साथ ही उन्होंने भूल भुलैया 2, कैप्टन इंडिया को लेकर बड़े बजट की बड़ी फिल्में बताया है।

कार्तिक ने बताया था कि फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग को खत्म कर लिया है। जिसको 4 नबंवर से फिल्म सिटी स्थित अपनी राजसी हवेली के साथ मिलकर भव्य स्तर पर फिल्माया गया है और अब फिल्म का अगला शेड्यूल दिल्ली में शूट किया जाएगा। फिल्म में कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कृति सेनन मुख्य किदार में नजर आने वाली हैं।

Related News




Latest News
img
img
img
img
img