Kedarghati funds approved : केदारघाटी के विभिन्न कार्यों के लिए 1389.75 लाख स्वीकृत, जानिए

img

देहरादून। उत्तराखंड की धामी द्वारा केदारघाटी में विभिन्न कार्यों के लिए 1389.75 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं।
इनमें राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड अगस्तमुनि में चंद्रापुरीगुगली-आसो-जयकरण-डी मोटर मार्ग के सुधार और डामरीकरण के लिए 535.10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस मार्ग की कुल लंबाई पांच किलोमीटर है। इसके अतिरिक्त राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड अगस्तमुनि में सारी गौचर के मध्य अलकनंदा नदी पर डबल लेन क्लास ए लोडिंग 95 मीटर स्पान स्टील गार्डर मोटर सेतु व 2.50 किमी पहुंच मार्ग के नवनिर्माण के लिए 17.71 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है।

वहीं, राज्य योजना के अंतर्गत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में दो निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति दी है। जिसमें 471.87 लाख की विकासखंड उखीमठ में गुप्तकाशी-जाखधार-तयूडी मोटर मार्ग से देवर मोटर मार्ग(8.50 किमी) का सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य के अतिरिक 365.07 लाख के विकासखंड अगस्तमुनि में अंदरगढ़ी से धारतोलियों मोटर मार्ग(4.50किमी )के सुधार और डामरीकरण को स्वीकृति प्रदान की गई है।
 

Related News