Tejaswini set out to illuminate Devbhoomi : देवभूमि को राेशन करने निकली 38वें राष्ट्रीय खेल की मशाल तेजस्विनी, मुख्यमंत्री धामी व खेल मंत्री रेखा आर्या ने झंडी दिखाकर किया रवाना

img

देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेल की ऊर्जा और उमंग से देवभूमि को राेशन करने के लिए खेल मशाल "तेजस्विनी" गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मशाल 33 दिन में राज्य के 13 जिलाें में 3823 किलोमीटर की यात्रा कर खेलाें के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर देहरादून पहुंचेगी।

इस मौके पर गुरुवार को गौलापार स्टेडियम के बैडमिंटन काम्प्लेक्स में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों से इन खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज से राष्ट्रीय खेलों के औपचारिक आयोजन शुरू हो रहे हैं और खिलाड़ियों को जीत के अपने संकल्प को इतना मजबूत करना होगा कि वह शिखर तक पहुंच सकें।

इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप इन खेलों में इतिहास बदल दीजिए, हमें टाप 5 में आना है । उन्होंने कहा कि अगर आप ऐसा कर सके तो आप आने वाली पीढ़ी के लिए आदर्श बन जाएंगे। आपकी देखादेखी प्रदेश में हजारों खिलाड़ियों की फौज तैयार होगी। खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने खेल को कैरियर बनाने के लिए युवाओं के खातिर सारे रास्ते खोल दिए हैं। सरकार की योजनाएं न सिर्फ खिलाड़ियों को तैयार करने में बचपन से उनकी मदद कर रही है बल्कि पदक जीतने पर अब उनका करियर बनाने की गारंटी भी सरकार की है। उन्होंने कहा कि अगले 33 दिन खेल मशाल तेजस्विनी 3823 किलोमीटर के सफर में प्रदेश के सभी 13 जिलों से होकर गुजरेगी और खेल उद्घाटन की पूर्व संध्या पर देहरादून पहुंचेगी। इस अवसर पर लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य आदि मौजूद रहे।

खिलाड़ियों का तीर्थ बनेगा गौलापार

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि गौलापार को खेल विश्वविद्यालय के रूप में बहुत बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है,और अब गौलापार खिलाड़ियों का नया तीर्थ बनकर उभरेगा । खेल विश्वविद्यालय में सिर्फ खिलाड़ियों का हुनर तराशनेमें मदद करेगा बल्कि उनके करियर को भी संवारेगा।

मौली और खेल मंत्री के साथ ली सेल्फी

कार्यक्रम से पहले खेल मंत्री रेखा आर्या काम्प्लेक्स में मौजूद खिलाड़ियों से मिलने उनके बीच पहुंची। खेल मंत्री उपरी मंजिल पर बने दर्शक दीर्घा में एक-एक पंक्ति में जाकर एक खिलाड़ी से मिलीं और उनसे हाथ मिलाया। बच्चों और खिलाड़ियों ने खेल शुभंकर मौली और खेल मंत्री रेखा आर्या के साथ जमकर सेल्फियां लीं।

खुद राफ्टिंग कर लिया सुविधाओं का जायजा

इससे पहले गुरुवार सुबह खेल मंत्री रेखा आर्या टनकपुर में स्थित मां पूर्णागिरि चरण मंदिर के पास पहुंची, जहां से राफ्टिंग इवेंट की शुरुआत होनी है। उन्होंने खुद राफ्टिंग करके वहां की सुविधाओं का जायजा लिया। खेल मंत्री ने मौके से ही जिलाधिकारी को फोन करके उस स्थान पर पहुंचने वाले रास्ते की तुरंत मरम्मत करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा खेल मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को चकरपुर में मलखंब इवेंट के आयोजन स्थल पहुंच कर भी खेल सुविधाओं का निरीक्षण किया।
 

Related News