जानें कौन हैं 15 वर्षीय अल्लाह मोहम्मद, IPL में दिखाएंगे दम

img

आईपीएल-2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होगा। बुधवार को नीलामी में जिन-जिन क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं, उनकी लिस्ट सामने आ गई है। इसमें कुछ युवा क्रिकेटरों के नाम हैं और इन खिलाड़ियों पर कई टीमों की नजर रहने वाली है।

allah muhammad afgan cricketer

अफगानिस्तान के 15 वर्षीय अल्लाह मोहम्मद ने आईपीएल नीलामी में अपना नाम रखा है। इसका बेस प्राइस 20 लाख रुपए है। जब से उनका नाम ऑक्शन लिस्ट में है तभी से सोशल मीडिया पर उनके नाम की चर्चा हो रही है। सभी के मन में एक ही सवाल है कि वह इतनी कम उम्र में दिग्गज खिलाड़ियों के सामने कितना दम दिखा पाएंगे।

जानें कौन है अल्लाह मोहम्मद

महज 15 वर्षीय अल्लाह मोहम्मद का जन्म 15 जुलाई 2007 को अफगानिस्तान में हुआ था। अल्लाह मोहम्मद इस साल की आईपीएल नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने बिग बैश लीग में अपना नाम ऑफर किया, मगर खरीदार नहीं मिला।

6 फीट, 2 इंच लंबे अल्लाह मोहम्मद एक ऑफ स्पिनर (अफगानिस्तान स्पिनर) हैं, जो अपनी फिरकी से विपक्षी टीम के दाने उड़ाने के इरादे से इंडियन प्रीमियर लीग में उतरेंगे।

Related News