नैनीताल। कुमाऊं विवि ने बीते माह 7 जनवरी को आयोजित यूसेट यानी उत्तराखंड राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा-2024 के सफल अभ्यर्थियों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। परीक्षा के सदस्य सचिव प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन पूर्णतः अनंतिम है।
विद्यार्थियों को यूसेट पात्रता का प्रमाण पत्र उनके मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन के उपरांत प्रदान किया जाएगा। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की प्रति, अर्हता संबंधी प्रमाण पत्रों, विवाहित अभ्यर्थी होने की दशा में नाम में कोई परिवर्तन होने की स्थिति में विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये सक्षम अधिकारी से निर्गत आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्रों की प्रतियां सक्षम राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर 22 मार्ग तक परीक्षा के सदस्य सचिव को द हरमिटेज कुमाऊं विवि के पते पर भेजनी होगी।