img

Large animal health fair : पशुपालकों के लिए रविवार को लगेगा वृहद पशु आरोग्य मेला

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग की ओर से मंडल स्तर पर एक दिवसीय पशु आरोग्य मेला (Large animal health fair) लगाये जा रहे हैं। लखनऊ के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.अरविन्द कुमार वर्मा ने लखनऊ मण्डल में वृहद पशु आरोग्य मेला करने की जानकारी साझा की। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रविवार 26 मार्च को सुबह आठ बजे से सायंकाल पांच बजे तक मण्डल स्तरीय मेला लगेगा। पंडित दीन दयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला विकास खण्ड मलिहाबाद में ग्राम सरावां में लगने जा रहा है।

Large animal health fair

डा.अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि लखनऊ मण्डल के सभी पशुपालक अपने पशु लेकर मेले में आ सकते हैं। इस बार मेले में वैज्ञानिकों की ओर से पशुपालकों को पशुओं की उन्नत तकनीक की जानकारी दी जायेगी। पंजीकृत पशुपालकों के पशुओं को निशुल्क कृमिनाशक दवापान, खनिज लवण, सकेन्द्रित पशु आहार उपलब्ध कराया जायेगा। अल्ट्रासाउन्ड मशीन के माध्यम से पशुओं का गर्भ परीक्षण भी मेेले में होगा।

उन्होंने मेले की विशेषताओं पर जोर देते हुए बताया कि मंडल स्तरीय वृहद पशु आरोग्य मेला उन पशुपालकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा, जिनके यहां पशुओं को किसी प्रकार रोग हुआ हैं। रोगी पशुओं का अति विशिष्ट उपचार व औषधि वितरण मेले में होने जा रहा है। पशुओं में कृत्रित गर्भाधान व बांझपन समस्या का निवारण, पशुओं की लघु शल्य चिकित्सा, निशुल्क पशु टीकाकरण, पशुपालकों को पशुओं में पशुधन बीमा की सुविधा भी मेले का मुख्य आकर्षण रहने वाला है।

मंडल स्तरीय वृहद पशु आरोग्य मेला के लिए मंडलायुक्त डा.रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, पशुपालन विभाग के अपर निदेशक डा.प्रसिद्ध नारायण सिंह और तमाम अधिकारियों की ओर से पशुपालकों को आमंत्रित किया जा रहा हैं। मेले में पशुपालकों के लिए स्वच्छता व जल प्रबंधन भी हो रहा है।

Related News