img

Mahaparinirvan Diwas: जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो उसको अंदर बैठा जाना पहचाना गुंडा: सीएम योगी आदित्यनाथ

img

Mahaparinirvan Diwas बाबा साहेब डा. आंबेडकर को उनके 64 वें परिनिर्वाण दिवस याद करते हुए प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi Adityanath) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दे परिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब डेढ़ घंटा देर से सगड़ी पहुंचे तो हजारों की भीड़ देख गदगद हो उठे। सीएम योगी ने पहले विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को एक-एक लाख का चेक और आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड व महिलाओं को घरौनी सौंपी। उसके बाद भारत माता की जय बोलते हुए अपनी बात शुरू की।

सीएम योगी ने सगड़ी में बाबा साहेब डा. आंबेडकर को उनके 64 वें परिनिर्वाण दिवस  (Mahaparinirvan Diwas) पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान में जो व्यवस्था दी, उससे देश उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चित तक एकता को सूत्र में बंधा हुआ है। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी को रामपुर के गरीबों पर हुए अत्याचार को याद दिलाते हुए कहा कि उस समय भाजपा ही जुल्म के विरोध में संघर्ष कर रही थी। सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमें होगा जाना-पहचाना गुंडा।

सीएम योगी ने कहा जनपद में 102415 लोगों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन, 7.21 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि दी जा रही है। कन्या सुमंगला योजना में 18 हजार बालिकाओं को 15 हजार रुपये देने की व्यवस्था की गई है। 2170 विद्यालयों का सुंदरीकरण कराया गया है, यहां 793824 लोगों को नि:शुल्क खाद्यान्य दिया जा रहा है। ओडीओपी योजना में 7.12 करोड़ रुपये ऋण दिया गया है।

उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा जल्द ही आजमगढ़ के लोग मंदुरी से हवाई जहाज में उड़ान भी भर सकेंगे। भाजपा सबके सहयोग से नए उत्तर प्रदेश और नया राष्ट्र बनाने की दिशा में बढ़ रही है। और कहा कोरोना से बचाने को सभी लोग वैक्सीन लें, कोरोना का नए वैरिएंट कई देशों में कहर बरपा रहा है। इसके बाद उन्होंने सबको प्रणाम करते हुए अपनी वाणी को विराम जय-जय श्रीराम के साथ किया।

Related News