मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पटना समेत सूबे के कई जिलों में आज होगी तेज बारिश
मौमस विभाग के मुताबिक मॉनसून ट्रफ लाइन हिमालय के तरायी क्षेत्र से होकर गुजर रही है। इस हाल में मॉनसून की स्थित राज्य में सामान्य बने रहने की संभावना है।
मौसम विभाग।। बिहार में तपीश और गर्मी के बाद मॉनसून का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में शुक्रवार को हल्की से तेज बारिश हो सकती है, इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौमस विभाग के मुताबिक मॉनसून ट्रफ लाइन हिमालय के तरायी क्षेत्र से होकर गुजर रही है। इस हाल में मॉनसून की स्थित राज्य में सामान्य बने रहने की संभावना है। वहीं गुरुवार को पटना समेत बिहार के कई जिलों में मौसम दिन भर बदलता रहा, इसके साथ ही पटना सहित कई जिलों में कभी बारिश तो कभी धूप की स्थिति बनी रही।
मौसम विभाग ने एकबार फिर से अलर्ट जारी कर दिया है, जिसमें शुक्रवार को पटना सहित बिहार के कई हिस्सों में हल्की और कहीं कहीं तेज बारिश होने की भी सूचना मिली है।