img

यदि आप उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रहते हैं और पढ़ने के शौकीन हैं तो देहरादून शहर में आपके लिए मॉडर्न दून लाइब्रेरी देहरादून तैयार की गई है। जल्द ही इसे पाठकों के लिए खोल दिया जाएगा। देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत परेड ग्राउंड के पास लैंसडाउन चौक पर यह लाइब्रेरी बनाई गई है। इस चार मंजिला इमारत में किताबें, अखबार, मैगजीन के साथ-साथ ई-रीडिंग भी उपलब्ध होगी।

Modern Library

मॉडर्न दून लाइब्रेरी बनाने का काम 15 नवंबर 2019 को शुरू किया गया था। तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बने इस लाइब्रेरी में 500 से 600 पाठकों के बैठने की व्यवस्था है। इसे बनाने के लिए लगभग 13 करोड़ रुपए का बजट मिला था। वहीं, मॉडर्न दून लाइब्रेरी को हाई टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इसमें ई-रीडिंग की सुविधा के साथ-साथ कई विषयों की पुस्तकें, न्यूजपेपर व पत्रिकाएं उपलब्ध होंगी।

देश के कुछ शीर्ष शिक्षण संस्थानों के साथ देहरादून में बहुत से उत्साही पाठक हैं और आधुनिक दून पुस्तकालय उनके लिए वरदान साबित होगा।

डीएम सोनिका ने बताया कि मॉडर्न दून लाइब्रेरी का काम पूरा हो चुका है. अब इसमें पुस्तकों को शिफ्ट किया जा रहा है। प्रबंधन का काम पूरा होते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा।

ऐसे पहुंचे मॉडर्न दून लाइब्रेरी?

राजधानी देहरादून का सबसे विशाल पुस्तकालय ‘मॉडर्न दून लाइब्रेरी’ लैंसडाउन चौक पर स्थित है और परेड ग्राउंड और दर्शन लाल चौक के माध्यम से सार्वजनिक परिवहन द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। शेयरिंग ऑटो की सहायता से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है।