धर्म डेस्क. मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है. एकादशी को भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित एक दिन माना जाता है. माना जाता है कि इस एकादशी का उपवास करने से व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष प्राप्त होता है. इस बार मोक्षदा एकादशी 14 दिसंबर यानि आज के दिन पड़ रही है.
मोक्षदा एकादशी पूजा शुभ मुहूर्त
पंचांग अनुसार, मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी सोमवार 13 दिसंबर को रात्रि 9 बजकर 32 मिनट पर शुरू होकर 14 दिसंबर को रात में 11 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगी। अतः साधक 14 दिसंबर को दिनभर भगवान श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-उपासना कर सकते हैं।
मोक्षदा एकादशी की पूजा विधि
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं. घर के मंदिर की सफाई करें और घर के मंदिर और आस-पास की जगह को गंगाजल से पवित्र करें. श्री हरि विष्णु के समक्ष एक दीप जलाये रें. भगवान को पुष्प व तुलसी दल अर्पित करें अगर हो सके तो इस दिन व्रत अवश्य रखें. आज के दिन श्री हरि विष्णु जी को सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाएं अब भगवान को धूप-बत्ती दिखाएं. ख्याल रखे
भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा अवश्य करें.