img

मुख्तार अंसारी के बेटे की बढ़ेंगी मुश्किलें, बहू की वजह से इन 2 अफसरों पर गिरी गाज

img

बांदा जेल में बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी और बहू निखत बानो के अवैध रूप से मिलने के केस में चित्रकूट जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर एवं जेलर संतोष कुमार को पुलिस ने कस्टडी में लिया है. पुलिस दोनों को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस दोनों को कभी भी जेल भेज सकती है।

चित्रकूट जेल में अवैध मुलाकात के आरोप में पुलिस डिप्टी जेलर चंद्रकला को पहले ही अरेस्ट कर पुलिस जेल भेज चुकी है. जिला जेल में नियम विरुद्ध विधायक अब्बास अंसारी से मुलाकात करने वाली उनकी पत्नी निकहत बानो और ड्राइवर नियाज की गिरफ्तारी के बाद से एसटीएफ और एसआईटी की टीमें लगातार जांच कर रही हैं. इस मामले में अब तक डिप्टी जेलर चंद्रकला समेत कुल पांच लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. नामजद नौ जेल अफसरों में से एक की गिरफ्तारी के बाद अन्य से सवाल जवाब जारी है.

एसआईटी ने बुधवार को भी नामजद दो जेल अफसरों से लंबे सवाल किए। सबसे ज्यादा इसी बात पर सवाल हुए कि कैसे इसकी शुरुआत हुई और इसके लिए कौन कौन लोगों के बीच सौदेबाजी हुई। इनके फोन नंबरों के डाटा भी खंगाले गए। तत्पश्चात, गुरुवार को जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया गया है।

Related News