img

Nainital News Today : नगर वासियों में वितरित होंगे अयोध्या से आये पूजित अक्षत और पोस्टर

img

नैनीताल। अयोध्या से आये धमाचार्यों के पूजित अक्षतों एवं श्रीराम के पोस्टर को नगर वासियों को वितरित किया जायेगा।

बुधवार को इन पूजित अक्षतों को वितरण के लिए पैकेटों में डालने का कार्य नगर के चीनाबाबा मंदिर मल्लीताल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति के सदस्यों के सहयोग से प्रारंभ हुआ। बताया गया है कि अयोध्या से आए इन अक्षतों एवं पोस्टरों को नैनीताल के सभी 15 वार्डों में 7 से 8 हजार परिवारों में वितरित किया जायेगा।

इस कार्य में विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष एवं अक्षत वितरण कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश नौटियाल, सह संयोजक भूपेंद्र बिष्ट, आनंद बिष्ट, पूरन मेहरा, विक्रम रावत, गौरव हार्पर, रश्मि सराना, गीता, रेनू, कमला, शिवांगी, वैशाली, मयंक, आद्या, श्रेया, हीरा नयाल, नवीन जोशी और कनिका रावत राणा आदि ने योगदान दिया।
 

Related News