नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी का उत्साह भी बढ़ा है। आप ने लोकसभा चुनाव के लिए 10 गारंटियां जारी की हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को देश के सामने पार्टी 10 गारंटियां रखी हैं। इन गारंटियों में दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का वादा सबसे अहम है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र में INDIA Alliance की सरकार बनने पर वह दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग आजादी के बाद से ही उठती रही है। आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल इससे पहले भी कई बार कर चुके हैं। इस मांग के पीछे सबसे सबसे बड़ा तर्क तो ये है कि पूर्ण राज्य न होने के कारण केंद्र और दिल्ली राज्य सरकार के बीच अधिकार बंटे हुए हैं। इसलिए अक्सर ही केंद्र और दिल्ली के बीच टकराहट के हालात रहते हैं। मौजूदा समय में भी दिल्ली में आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच संबंध सामान्य नहीं हैं।
दिल्ली की जनता भी पूर्ण राज्य के पक्ष में है। इसलिए लोकसभा चुनाव के वक्त पूर्ण राज्य का वादा कर केजरीवाल ने बड़ा दांव चला है। चूँकि आप इंडिया गठबंधन का अहम घटक दल है, इसलिए सरकार बनने पर वह अपना वादा पूरा भी कर सकती है। अब देखना है कि केजरीवाल के इस दांव के जवाब में बीजेपी की क्या प्रतिक्रया होगी। गौरतलब है कि पूर्व में बीजेपी स्वयं दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग करती रही है।