img

Corona के बूस्टर डोज के लिए नहीं कराना पड़ेगा नया रजिस्ट्रेशन, इतने रूपए लग सकता है सेवा शुल्क

img

नई दिल्ली, 09 अप्रैल। महामारी करोना (Corona) से बचाव के लिए बूस्टर डोज की तीसरे डोज के लिए केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक की आयु की आबादी के लिए निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि टीके का अधिकतम सेवा शुल्क 150 रुपए प्रति होगा।

Corona

वहीँ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण में शनिवार को यहां कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 18 से 59 वर्ष की आयु की आबादी को कोरोना (Corona) का तीसरा टीका लगाने की तैयारियां करनी चाहिए। तीसरा टीका निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर लगाया जाएगा और यह केंद्र टीके की लागत और सेवा शुल्क के रूप में 150 रुपए तक की राशि लोगों से ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि बूस्‍टर डोज लगवाने के लिए कोई नया रजिस्‍ट्रेशन नहीं कराना होगा।

कोविन एप पर पहले से ही किए गए रजिस्‍ट्रेशन के जरिए बूस्‍टर डोज लगाई जाएगी। और वह सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी टीका ले सकता है। तीसरा टीका दूसरे टीके के 9 महीने के अंतराल पर दिया जाएगा। तीसरी खुराक उसी टीके की होगी जिसका उपयोग पहली और दूसरी खुराक में किया गया है।

Related News
Latest News
img
img
img
img
img