PM Modi appeal peace in Manipur : प्रधानमंत्री ने की मणिपुर पर जताई चिंता, बोले मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, शांति की अपील की

img

नई दिल्ली, 15 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को लाल किले की प्राचीर से अपने देश के नाम संबोधन में मणिपुर में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए वहां के लोगों से शांति की अपील की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में विभिन्न स्थानों पर और विशेषकर मणिपुर में पिछले दिनों हिंसा का एक दौर देखा गया है। पूर्वोत्तर में विशेषकर मणिपुर में, जो हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा, मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में देशवासियों को परिवारजन कहकर संबोधित किया और सबसे इसमें सहयोग की अपील की।

उन्होंने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए। जिन परिवारों ने इस संकट को सहन किया है वे उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। राज्य-केंद्र सरकार मिलकर उन सभी संकटों से मुक्त होकर तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ेंगी, ये विश्वास दिलाता हूं।
 

Related News