img

पीएम मोदी का 10 दिन बाद वाराणसी का दूसरा दौरा, इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

img

पीएम मोदी आज वाराणसी पहुंचकर जनता को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी खरियांव में बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वो हजारों करोड़ों की 22 विकास परियोजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन भी करेंगे। आपको बता दे पीएम मोदी का ये 10 दिन बाद वाराणसी का दूसरा दौरा है। इससे पहले उन्होंने 13 दिसंबर को वाराणसी में काशी विश्वनाथ कारिडोर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी आज मोदी खरियांव में स्थित पी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में बनास डेयरी की आधारशिला रखेंगे। 30 एकड़ जमीन पर बनने वाले बनास डेयरी प्रतिदिन 5 लाख लीटर दूध को प्रोसेस करेगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और स्थानीय किसानों को नए मौके भी मिलेंगे। इसके साथ ही मोदी बनास डेयरी से जुड़े पौने दो लाख दूध उत्पादकों के खातों में लगभग 35 करोड़ रुपये ट्रांसफर भी करेंगे।

इसके अलावा पीएम मोदी रामनगर के दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ संयंत्र के लिए बायोगैस आधारित बिजली उत्पादन संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। 20 लाख से ज्यादा लोगों को देंगे घरौनी प्रमाण पत्र देंगे पीएम मोदी स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश के 20 लाख से ज्यादा निवासियों को डिजिटली घरौनी प्रमाण पत्र भी देंगे। घरौनी प्रमाण पत्र ग्रामीणों का उनके घर या जमीन का मालिकाना दस्तावेज है। सरकार का कहना है कि इसके जरिए जमीन से जुड़े विवादों में कमी आएगी।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img