
नई दिल्ली। अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो इस खबर को जरूर पढ लीजियेगा। दरअसल, सरकार ने कोरोना काल में गरीबों के लिए फ्री राशन की व्यवस्था शुरू की थी लेकिन सरकार को पता चला है कि लाखों अपात्र लोग भी इस फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं।
ऐसे में अब सरकार द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि अपात्र लोग खुद अपना राशन कार्ड निरस्त करा लें अन्यथा सत्यापन के बाद खाद्य विभाग की टीम द्वारा इसे रद्द कर दिया जायेगा और फेरर राशन लेने वाले अपात्र लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अगर किसी कार्ड धारक के पास खुद की आय से अर्जित 100 वर्ग मीटर का प्लाट या फिर फ्लैट, मकान, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, शस्त्र लाइसेंस और गांव में दो लाख और शहर में तीन लाख सालाना से अधिक पारिवारिक आय है तो उन्हें अपना राशन कार्ड तहसील और डीएसओ कार्यालय में जाकर सरेंडर करना देना होगा।
सरकारी नियमानुसार अगर राशन कार्ड धारक अपने कार्ड को सरेंडर नहीं करता है तो जांच के बाद ऐसे लोगो का कार्ड कर दिया जाएगा। साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। साथ ही जब से वह राशन ले रहे हैं, उस वक्त से तब से राशन की वसूली भी की जा सकती है।