दहेज में बुलेट न मिलने पर पत्नी को दे दिया तलाक, मामला दर्ज

img

हल्द्वानी।। काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने दहेज में बुलेट न मिलने पर पति पर तलाक देने का आरोप लगाया है।पीड़िता मेहनाज पुत्री अन्सारी निवासी कालौनी गोलापार थाना काठगोदाम ने तहरीर में कहा है कि उसकी शादी 7 अक्टूबर 2013 को फईम पुत्र स्व. शफीक निवासी इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा के साथ हुई थी। 

विवाह के बाद से पति फईम, सास साजदा परवीन, देवर नदीम, नन्द फरहा, नन्दोई राजू, जेठ फरीद कम दहेज के लिये मेरे साथ मारपीट करने लग गए। दहेज में बाइक दी, लेकिन यह लोग बुलेट की मांग करने लग गए। जब वह मांग पूरी नहीं कर पा रही तो अब पति ने तलाक दे दिया, जिसकी वीडियो रिकार्डिंग बनाई है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related News