यूपी के घोसी में अगले महीने होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार, सपा को करेगी समर्थन

img

उत्तर प्रदेश के घोसी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस घोसी में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी और सपा का समर्थन करेगी। शनिवार को यह फैसला कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने किया है। 

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय की ओर से जारी समर्थन पत्र में कहा गया क‍ि समाजवादी पार्टी आईएनडीआईए का ह‍िस्‍सा है। इसल‍िए 5 स‍ितंबर को उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के तहत 354-घोसी व‍िधानसभा के होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी को समर्थन प्रदान करती है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि पार्टी अपने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करती है कि वे समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी को पूर्ण सहयोग दें। 

वहीं अब अपना दल कमेरावादी ने भी घोसी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी का समर्थन दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन ने ये जानकारी दी है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की है। 

बता दें कि घोसी विधानसभा सीट पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने से रिक्त हुई है। 5 सितंबर को यहां पर मतदान होना है। बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं सपा ने सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Related News