यूक्रेन द्वारा रूस के भीतर घुस कर एयर फोर्स अड्डे को तबाह किए जाने समेत निरंतर हमले किये जाने पर रूस की तीव्र प्रतिक्रिया सामने आई है। रूस ने अमेरिका पर यूक्रेन को भड़काने का इल्जाम लगाया है। यूएसए ने सफाई देते हुए इन आरोपों से साफ मना किया है।
यूक्रेन ने रूस के अंदर घुसकर हमला किया है। एक रूसी एयर फोर्स अड्डे की तबाही के बाद वहां से आग की लपटें उठने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसके बाद रूस ने इस हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। रूस ने बताया कि अमेरिका न सिर्फ यूक्रेन को हमले के लिए भड़का रहा है, बल्कि यूक्रेन को सैन्य सहायता भी भेज रहा है।
पुतिन के इन आरोपों को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने खारिज कर दिया है। अमेरिका के ऊपर लग रहे आरोपों को बिल्कुल गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि यूएसए ने यूक्रेन को हमले के लिए नहीं भड़काया है।
आपको बता दें कि इससे पहले रूसी प्रेसिडेंट ने यूक्रेन द्वारा रूस पर किये जा रहे ड्रोन हमलों को देखते हुए रूसी सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में रूस की सुरक्षा में सेंध लगाने को लेकर हुई चर्चा के दौरान सैन्य अफसरों ने अमेरिका को इस हमले के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। उनका तर्क था कि यूएसए ने अब तक इस हमले की निंदा नहीं की। साथ ही इस बार यूक्रेन भी हमले को सीधे तौर पर स्वीकार करने से बच रहा है। रूस के कड़े तेवरों के पश्चात अमेरिका ने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देने से मना कर दिया है।