रूस के राजदूत सर्गेई लावरोव ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में हिंदुस्तान की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया है।
रूस के मंत्री सर्गेई लावरोव ने हिंदुस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि दोस्त राष्ट्र ने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने रुख के साथ परिषद में अहम भूमिका निभाई है।
राजदूत ने 7 दिसंबर को मॉस्को में प्रिमाकोव रीडिंग इंटरनेशनल फोरम में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए UNSC में हिंदुस्तान की स्थायी सदस्यता देने पर समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि हिंदुस्तान वर्तमान में आर्थिक विकास के मामले में अग्रणी देशों में से एक है। इसकी आबादी जल्द ही किसी भी अन्य देश की तुलना में बड़ी होगी। हिंदुस्तान के पास विभिन्न तरह की दिक्कतों को सुलझाने में विशाल राजनयिक अनुभव है।’
सर्गेई लावरोव ने कहा कि हिंदुस्तान यूएन के साथ-साथ शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अंदर साउथ एशिया में एकीकरण संरचनाओं की एक शृंखला में सक्रिय भूमिका निभाता है। इससे पहले लावरोव ने इस साल सितंबर में 77वें संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका के देशों को शामिल किया जाता है तो सुरक्षा परिषद अधिक लोकतांत्रिक होगी।